ललितपुर के NH-44 पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक पेट्रोल पंप की दीवार से टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Lalitpur Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के बम्होरीसर गांव के पास नेशनल हाईवे-44 (NH-44) पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप की दीवार से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों और घायलों की पहचान:
हादसे में जिन दो लोगों की जान गई, उनकी पहचान राजकुमार सहरिया (35 वर्ष) पुत्र खेलन सहरिया और रमेश पाल (40 वर्ष) पुत्र वीरन पाल के रूप में हुई है। दोनों ग्राम बीघाखेत के रहने वाले थे। वहीं तीसरा युवक रवि (18 वर्ष) पुत्र बबलू सहरिया निवासी विघाखेत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ललितपुर से झांसी की ओर जा रहा था और उसकी गति काफी तेज थी। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप की दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक की आगे की बॉडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दीवार का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन:
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक में फंसे लोगों को निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।