शनिवार को झांसी की धरती पर एक ऐतिहासिक और अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जब कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। पहली बार झांसी में इतनी विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा, शक्ति और समर्पण की मिसाल देखने को मिली।
✈️ हेलीकॉप्टर से डीएम और एसएसपी ने की पुष्पवर्षा
जैसे ही कांवड़ यात्रा का जुलूस झांसी के इलाइट चौराहा पहुंचा, प्रदेश सरकार का राजकीय हेलीकॉप्टर आकाश में मंडराने लगा। इसमें सवार थे जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, जिन्होंने अपने हाथों से शिवभक्तों पर तीन बार पुष्पवर्षा की। यह नजारा देखने लायक था — श्रद्धालुओं की आंखों में भक्ति, और आकाश से बरसते गुलाब के फूल।
🌸 20 किलोमीटर की भव्य यात्रा, 63 स्वागत स्थल
कांवड़ यात्रा की शुरुआत मध्यप्रदेश के रामराजा सरकार मंदिर, ओरछा से हुई, जहां उमा भारती, लक्ष्मीकांत वाजपेयी और बबीना विधायक राजीव सिंह ने जल भरकर यात्रा की शुरुआत करवाई।
यात्रा भगवंतपुरा, रिसाला चुंगी, कचहरी चौराहा, जेल चौराहा होते हुए झांसी में दाखिल हुई। रास्ते में कुल 63 जगहों पर कांवड़ियों का स्वागत फूलों और जलपान से किया गया।
👭 10 हजार महिलाएं भी बनीं आस्था की साक्षी
बस स्टैंड से लगभग 10 हजार महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं और शोभायात्रा का हिस्सा बनीं। उनके साथ कदमताल करते श्रद्धालु हर चौराहे पर “बोल बम” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।
🛕 सिद्धेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के साथ सम्पन्न हुई यात्रा
इलाइट चौराहा पर रुकने के बाद यात्रा सिद्धेश्वर मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। पूरा वातावरण हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा।
🎤 मंच से नेताओं ने किया स्वागत, फूलों से की वर्षा
इलाइट चौराहा पर एक विशेष मंच सजाया गया था, जहां भाजपा नेता राजीव सिंह पारीछा, पवन गौतम, आयोजक संजीव श्रृंगीऋषि और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए। उन्होंने सभी कांवड़ियों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया।