Jhansi school principal attack

टीचर को मारने स्कूल में घुसा ‘घोड़ा’! पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर नहीं, घायल

झांसी में बुधवार रात जो हुआ, उसने पूरे इलाके को दहला दिया। जिस हिस्ट्रीशीटर ने स्कूल की कक्षा में घुसकर महिला प्रिंसिपल का गला दबाया, बच्चों के सामने तमंचा तान दिया, वही अपराधी अब पुलिस की गोली लगने से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्कूल में घुसकर महिला प्रिंसिपल पर तमंचा तानने और गला दबाने की वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर रवि अहिरवार उर्फ ‘घोड़ा’ को पुलिस ने बुधवार रात एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में रवि के पैर में गोली लगी है। फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

वारदात का पूरा मामला

25 जुलाई को झांसी के खिरकपट्टी प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल भगवती सिंह जब कक्षा-1 के बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी रवि अहिरवार नकाब लगाकर स्कूल में घुस आया। पूछताछ करने पर उसने अचानक शिक्षिका का गला घोंटने का प्रयास किया और तमंचा तान कर उन्हें मौत की धमकी दी। घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। रवि वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था।  

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को

पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि रवि अहिरवार बिना नंबर की बाइक से सिमराहा गांव की ओर जंगल के रास्ते से जा रहा है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तख्कर और सदर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने सिमराहा के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख रवि ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

स्कूल में दहशत का माहौल

प्रिंसिपल भगवती सिंह के अनुसार, “जब रवि स्कूल में घुसा, तो मैं बच्चों को पढ़ा रही थी। थोड़ी पूछताछ करते ही उसने गला दबाया और सीने पर तमंचा तान दिया। वह गाली-गलौच करने लगा और धमकी देता हुआ चला गया। इससे बच्चे और स्टाफ दहशत में आ गए। स्कूल को खाली करवा दिया गया था।”

जांच में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

पुलिस जांच में सामने आया कि रवि अहिरवार इसी प्राथमिक विद्यालय का पूर्व छात्र रह चुका है। यहां तक कि भगवती सिंह ने ही उसे पढ़ाया था। पकड़े जाने पर उसने बताया कि घटना वाले दिन वह नशे में था। मैडम ने फटकार लगाई, जिससे बात बढ़ गई और उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।

रवि अहिरवार पर दर्ज हैं 13 आपराधिक मुकदमे

रवि अहिरवार झांसी के सदर थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, लूट, और एनडीपीएस एक्ट समेत कुल 13 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पांच माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और दो झोपड़ियों में आग लगाने की घटना को भी अंजाम दे चुका है।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली

पुलिस की तत्परता और सटीक सूचना के चलते एक बड़ा अपराधी पकड़ा गया है। SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि रवि का व्यवहार सनकी किस्म का है, और वह मामूली बात पर भी किसी पर तमंचा तान देता है।