Relief from Waterlogging Jhansi Construct 39 Drains

Jhansi News: झांसी में शहरी बाढ़ से मिलेगी राहत, 39 नए नालों का निर्माण जल्द 

Jhansi News: झांसी शहर में मानसून के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। अर्बन फ्लड योजना के तहत महानगर में 39 नए नालों का निर्माण किया जाएगा। इन नालों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अगले हफ्ते तक तैयार हो जाएगी।

डीपीआर तैयार, शासन से मंजूरी का इंतजार:

नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि डीपीआर तैयार होने के बाद इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। शासन से बजट की स्वीकृति मिलते ही नालों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।

सीएंडडीएस को निर्माण की जिम्मेदारी:

शासन ने नालों के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस (C&DS) को नामित किया है। नगर निगम इस परियोजना का नोडल विभाग होगा और सीएंडडीएस को नालों से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएगा। सीएंडडीएस ही डीपीआर तैयार करके नगर निगम को सौंपेगा।