Jhansi News: 1 अगस्त की सुबह राजघाट बांध (ललितपुर) से 88,132 क्यूसेक और माताटीला बांध से 95,826 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद झांसी सहित पूरे क्षेत्र की नदियां और नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़ने के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिला प्रशासन ने आम जनता को नदियों, तालाबों और बांधों के करीब न जाने की सलाह दी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
प्रमुख बांधों से लगातार छोड़ा जा रहा पानी
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते दुकवां, पारीछा, पहुंच, डोंगरी, पहाड़ी, लहचूरा, और कुरार एवं पथरई बांधों से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. 1 अगस्त को ढुकुवां बांध से 99,790 क्यूसेक, पारीछा बांध से 1,98,000 क्यूसेक, पहुंच बांध से 1,620 क्यूसेक, डोंगरी बांध से 1,216 क्यूसेक, पहाड़ी बांध से 15,370 क्यूसेक और लहचूरा बांध से 18,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बेतवा के अधिशासी अभियंता, बृजेश कुमार पोरवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है.
जिलाधिकारी की अपील और निर्देश
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सभी अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी दशा में नदी के मध्य टापू पर न जाएं और न ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि करें.
मुख्य निर्देश और सतर्कता उपाय:
नदी किनारे के गांवों के लिए चेतावनी: नदी किनारे बसे गांवों के ग्राम प्रधान, निगरानी समितियां, लेखपाल और सचिव अलर्ट मोड पर रहें और पल-पल की जानकारी प्रशासन को देते रहें.
मुनादी और जागरूकता: ग्राम प्रधान मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को नदी किनारे और टापू पर न जाने की सलाह दें.
जहरीले जीव-जंतु: नदी के बहाव में आने वाले जहरीले जीव-जंतुओं की जानकारी तत्काल जिला मुख्यालय और वन विभाग को दें.
तेज बहाव में आवागमन से बचें: नदी-नालों में तेज बहाव के कारण रपटे के ऊपर पानी आने पर ग्रामीण आवागमन न करें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें.
गौ-आश्रय स्थलों पर विशेष सतर्कता: नदी तट के किनारे यदि कोई गौ-आश्रय स्थल है, तो वहां विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि पशु हानि और जन हानि से बचा जा सके.
गोताखोर और नाव की व्यवस्था: नदी किनारे गांवों में गोताखोर और नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि समय रहते लोगों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके.
सहायता के लिए संपर्क करें
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो तत्काल कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केंद्र के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0510-2371199, 2371100 पर सूचना दें.