Jhansi liquor shop theft

झांसी में ‘दारू पार्टी गैंग’ का धावा! ताला तोड़कर पी शराब और नकदी लेकर फरार, CCTV में कैद 

झांसी में ‘दारू पार्टी गैंग’ का कहर! ताला तोड़कर शराब की दुकान में धावा, बोतलें व नकदी चोरी, CCTV में कैद पूरी वारदात

Jhansi News: झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास सुपर मार्केट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गई। शनिवार तड़के चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पहले अंदर जमकर दारू पार्टी मनाई और फिर कई ब्रांडेड शराब की बोतलें व गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

कैसे हुई वारदात

ग्वालियर निवासी अक्षय प्रताप सिंह की ‘वाइन बाजार’ नामक दुकानदार की दुकान शुक्रवार रात लगभग 10 बजे बंद कर दी गई थी। सीसीटीवी के मुताबिक शनिवार तड़के करीब 3 बजे एक चोर दुकान में घुसा और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उसके बाद उसके साथी भी अंदर आ गए। चोर दुकान में बैठकर बेखौफ दारू पार्टी करने लगे। कई ब्रांडेड शराब की बोतलें खोल दी गईं और कई खाली गिलास दुकान में जगह-जगह पड़े मिले।

क्या-क्या चोरी हुआ

चोरों ने दुकान से महंगी शराब की बोतलें तथा गल्ले में रखी नकदी उड़ा ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 10,000 रुपए कीमत वाली एक विशेष बोतल भी खोलने की कोशिश की, मगर ढक्कन नहीं खुलने से उसे छोड़ गए। सुबह जब दुकान खोली गई तो अंदर की दीवार टूटी मिली, जिससे अंदेशा है कि चोर दीवार में सेंध लगाकर दाखिल हुए थे।

पहले भी हुई थी चोरी

गौरतलब है कि इसी शराब की दुकान में इससे पहले भी 8 जुलाई को चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोर करीब 1 लाख रुपए नकद और शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए थे। पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान और तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।